रिसर्च में सामने आया है कि Scan से कैंसर रोग हो सकता है?


नई दिल्ली। इन दिनों सीटी स्कैन टेस्ट बहुत आम हो गया है। डाक्टर कैंसर, स्ट्रोक और आंतरिक चोट की पहचान के लिए इसकी मदद लेते हैं। लेकिन एक नए अध्ययन में सीटी स्कैन टेक्नोलाजी पर डाक्टरों की बढ़ती निर्भरता को लेकर चेताया गया है।
जामा इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि अगर स्कैनिंग इसी रफ्तार से होती रही तो जल्द ही सालाना पांच प्रतिशत नए कैंसर के मामलों के लिए सीटी स्कैन जिम्मेदार होगा।
सीटी स्कैन विकिरण के जरिये ही किया जाता है। विज्ञान की दुनिया में माना जाता है कि खतरनाक विकिरण कैंसर का कारण बन सकता है।

ज्यादा  खतरा बच्चों को 
एक सीटी स्कैन से खतरा कम है लेकिन खतरा बिल्कुल नहीं है यह कहना सही नहीं है। मरीज की उम्र जितनी कम होती है, उसे उतना ही अधिक खतरा होता है।

बच्चे और किशोर इस खतरे के प्रति खास तौर पर संवेदनशील हैं क्योंकि उनका शरीर विकसित हो रहा होता है और विकिरण से होने वाला नुकसान लंबे समय के बाद दिख सकता है।

शराब जितना  खतरनाक है  CT scan 
अगर सीटी स्कैन की संख्या इसी दर से बढ़ती रही तो इससे होने वाले कैंसर के मामले शराब या अधिक वजन से होने वाले कैंसर की संख्या के बराबर पहुंच सकते हैं।

चिकित्सा जगत में शराब और अधिक वजन को कैंसर के लिए प्रमुख रिस्क फैक्टर के तौर पर स्वीकार किया जाता है।

जरूरी होने पर ही हो स्तेमाल 
तमाम खतरों के बावजूद डाक्टरों का कहना है कि सीटी स्कैन जीवन बचाने में मदद करते हैं और कई मामलों में सीटी स्कैन कराना जरूरी होता है।

इससे बीमारी शुरुआती चरण में पकड़ने और इलाज में मदद मिलती है और आपात स्थिति में भी बेहद अहम होते हैं। चुनौती यह सुनिश्चित करना है कि इनका इस्तेमाल वास्तव में जरूरी होने पर ही किया जाए।

5 फीसदी कैंसर के नए मामलों के लिए जिम्मेदार होगा सीटी स्कैन
100000 कैंसर के नए मामले आ सकते हैं अमेरिका में सिर्फ 2023 में हुए सीटी स्कैन के कारण
30 फीसदी बढ़ी हैं अमेरिका में किए गए सीटी स्कैन परीक्षण की संख्या एक दशक में
9.3 करोड़ सीटी स्कैन परीक्षण किए गए हैं 6.2 करोड़ लोगों पर 2023 में
90 फीसदी सीटी स्कैन वयस्कों पर किए जाते हैं, सबसे ज्यादा असर भी इसी समूह पर
सुरक्षित विकल्प
फोटान काउंटिंग सीटी स्कैन कम विकिरण पैदा करता है
एमआरआई स्कैन नहीं करता है विकिरण (रेडिएशन) का इस्तेमाल, एमआरआई और अल्ट्रासाउंड हैं सुरक्षित विकल्प

CT से होने बाले कैंसर 
1.फेफड़े का कैंसर 
2.आंत का कैंसर 
3.ब्लैडर का कैंसर 
4.महिलाओं मे स्तन का कैंसर 
5.ल्यूकेमिया 

Comments