Posts

रिसर्च में सामने आया है कि Scan से कैंसर रोग हो सकता है?

नई दिल्ली। इन दिनों सीटी स्कैन टेस्ट बहुत आम हो गया है। डाक्टर कैंसर, स्ट्रोक और आंतरिक चोट की पहचान के लिए इसकी मदद लेते हैं। लेकिन एक नए अध्ययन में सीटी स्कैन टेक्नोलाजी पर डाक्टरों की बढ़ती निर्भरता को लेकर चेताया गया है। जामा इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि अगर स्कैनिंग इसी रफ्तार से होती रही तो जल्द ही सालाना पांच प्रतिशत नए कैंसर के मामलों के लिए सीटी स्कैन जिम्मेदार होगा। सीटी स्कैन विकिरण के जरिये ही किया जाता है। विज्ञान की दुनिया में माना जाता है कि खतरनाक विकिरण कैंसर का कारण बन सकता है। ज्यादा  खतरा बच्चों को  एक सीटी स्कैन से खतरा कम है लेकिन खतरा बिल्कुल नहीं है यह कहना सही नहीं है। मरीज की उम्र जितनी कम होती है, उसे उतना ही अधिक खतरा होता है। बच्चे और किशोर इस खतरे के प्रति खास तौर पर संवेदनशील हैं क्योंकि उनका शरीर विकसित हो रहा होता है और विकिरण से होने वाला नुकसान लंबे समय के बाद दिख सकता है। शराब जितना  खतरनाक है  CT scan  अगर सीटी स्कैन की संख्या इसी दर से बढ़ती रही तो इससे होने वाले कैंसर के मामले शराब या अधिक वजन से होन...